सपा यूथ ब्रिगेड के जिला सचिव अदनान राईन ने दी आरिज तलहा व उनके परिवार को बधाई
सियासत/शेरकोट । पूर्व पालिका अध्यक्ष मरहुम आसिफ विकार के पोते आरिज तलहा ने दिल्ली मे हुए इन्टरनेशनल फुटबॉल टोनामेट में अपनी प्रतिभा के बल पर अपनी नई पहचान बनाई।
दिल्ली के नोएडा मे वरछा एकेडमी द्वारा आयोजित अंडर 10 फुटबॉल टूर्नामेंट मे नगर के मोहल्ला शेखान निवासी मरहुम कुंवर एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष आसिफ विकार के पुत्र आमिर विकार के दस वर्षीय बेटे आरिज तलहा ने बच्चा एकेडमी कप एशिया द्वारा आयोजित इन्टरनेशनल फुटबॉल टोनामैन मे अपनी प्रतिभा के बल पर अपनी नई पहचान स्थापित की। बताता जा रहा कि एशिया पब्लिक कप के नाम से आयोजित इस प्रतियोगिता में जहां ऑस्ट्रेलिया जापान तुर्की बड़की लोन आदि टीमों ने भाग लिया। वहीं अंडर 10 में वरछा एकेडमी की ओर से आयोजित ऑल इंडिया लेवल के टूर्नामेंट में खेलते हुए आरिज तलहा ने मुंबई की टीम को 4/3 से शिकस्त देने में अहम भूमिका निभाई उनकी प्रतिभा को देखते हुए उम्मीद जता रही जताई जा रही है कि वह अप्रैल में दुबई में होने वाले फुटबाल टूर्नामेंट में उनके खेले जाने की पूरी संभावना है। बताते चलें कि आरिज नोएडा स्थित वारछा एकेडमी से खेलते हैं जिसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को तैयार किया जाता है वरछा एकेडमी के प्रसिद्ध खिलाड़ी लियोन मेसी लुईस सोरेज इत्यादि आज फुटबॉल मे पसंदीदा खिलाङी मे गिने जाते हैं। बताया जाता हैं कि आरिज नोएडा के शिव नगर स्थित एक स्कूल में कक्षा चार के विद्यार्थी हैं उनकी इस कामयाबी पर पूर्व पालिका अध्यक्ष मरहूम आशिफ विकार के घर पर उनके पौत्र की इस कामयाबी पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है जहा उनके दादा भाई कासिफ विकार लोगो को मिठाई खिलाकर पौत्र की कामयाबी का जश्न मना रहे । इस दौरान पालिका के पूर्व सभासद शरीफ अहमद,वासिद बाबू, मतलुब बोस, समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के निवर्तमान जिला सचिव अदनान , नासिर पधान,दिलशाद अहमद,परवेज़ अहमद,वसीम अहमद,नसीम अहमद,गुडडु भाई,शहाबुद्दीन आदि ने घर पहुँच कर मुबारकबाद दी।