भाजपा सरकार में दलित छात्रावासों के हालात बदहाल:-दिग्विजय सिंह देव




सियासत/बिजनौरः पश्चिम उत्तर प्रदेश में इस समय समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव दस जनपदो बरेली,पिलीभीत,बदायूँ, सँभल, मुरादाबाद ,अमरोहा,बिजनौर ,सहारनपुर,मुज़फ़्फ़रनगर, और शामली के दौरे पर है।जो प्रत्येक जनपद में स्थित दलित छात्रावासों का हाल जान रहे हैं।इस दौरान उन्हें छात्रावासों के हालात बदहाल दिखाई दे रहे हैं।उन्होंने बताया कि दलित छात्रावासों में विद्यार्थियों के मूलभूत सुविधाएँ पूरी तरह नदारद हैं।ना छात्रों के लिए खाने का उचित प्रबंध है और ना ही सोने के लिए साफ़ बिस्तर।छात्रों के रहन सहन और सफ़ाई व्यवस्था के नाम पर सिर्फ़ काग़ज़ी खानापूर्ति हो रही है।दिग्विजय सिंह देव जी को छात्रों ने बताया कि यहाँ ना पढ़ने का उचित प्रबंध है और ना ही इंटरनेट की सुविधा जिस कारण उच्च स्तर की पढ़ाई कर रहे दलित होनहार छात्रों की शिक्षा बुरी तरह प्रभावित हैं। समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष जी को दलित छात्रों ने अपनी परेशाननियाँ खुल कर बताई और उनसे अपनी दिक़्क़तों को साझा करते हुए इस मुद्दे को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी द्वारा लोकसभा और विधायकों द्वारा विधानसभा में उठाने के लिए कहा।दिग्विजय सिंह देव जी ने छात्रों को आश्वासन दिया।इसके अलावा बिजनौर जनपद में सरकारी बस अड्डे के सामने स्थित दलित छात्रावास के छात्रों ने बताया कि भाजपा के नेता आए दिन उनसे होस्टल ख़ाली करने के लिए दबाव बनाते है और उसमें भाजपा कार्यालय खोलने की बात करते हैं जिस पर छात्र बेहद नाराज़ दिखे।और उन्होंने दिग्विजय सिंह देव जी से मदद माँगी कि उनकी इस मामले में सहायता करे और  इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने को कहा जिसपर प्रदेश अध्यक्ष ने लिखित में शिकायत देने को छात्रों से कहा और आश्वासन दिया की समाजवादी पार्टी इस मुद्दे पर छात्रों की हर सम्भव मदद के लिए तैयार है।जिला बिजनौर के दौरे पर उनके साथ समाजवादी छात्रसभा के निवर्तमान प्रदेश सचिव सरफ़राज सिद्दीक़ी,ज़िलाअध्यक्ष मुदित गुप्ता,प्रवक्ता अख़लाक़ पप्पू आदि कई समाजवादी नेता मौजूद रहे।