सियासत/नांगल सोतीःः ग्राम ढोलपुरी में एक युवती की तालाब में डूब कर मृत्यु हो गई। युवती की पिछले कई वर्ष से दौड़े पड़ते रहे थे। जब युवती घंटो तक घर वापसी नहीं लौटी, तो उसकी तलाश कर रहे परिजनों को युवती का शव तालाब में पड़ा मिला। नांगल थानांतर्गत ग्राम (ढोलपुरी ग्राम पंचायत हरचंदपुर) निवासी दयाराम सिंह का घर तालाब में एक दम किनारे स्थित है। आर्थिक रूप से काफी कमजोर तथा कच्चे घर में रहने वाले दयराम के घर तालाब में एक दम के घर में आज भी शैचालय नहीं है । सरकार ने पिछले दिनों खूब शौचालय बनाये थे।,मगर न जाने क्यूं दयाराम जैसे पूर्णतथा पात्र व्यक्ति का नंबर इस योजना में भी नहीं आया । दयाराम की 18 वर्षीय पुत्री रानी लगभग 6 बजे शैच के लिये घर से कुछ दूरी पर स्थित तालाब में गयी थी ।मगर जब रानी घंटे भर बाद भी वापस नहीं लौटी , तो परिजनों को उसकी चिंता हुई। उन्होंने उसकी तलाश शुरू की दो-तीन बार पास के तालाब तक भी परिजन उसे ढूंढ आये ,मगर रानी का कुछ पता नहीं लगा ।बाद में पडौसा के कुछ और लोग भी उसे ढूंढने निकले, तो घर से कुछ दी दूरी पर स्थित एक तालाब की ढागं पर रानी की चप्पल पड़ी हुई मिली। ग्राम वासियों ने उसके सामने पानी में गौर से देखा , तो रानी का शव पानी के अंदर मुंह के बल पड़ा हुआ था ।यह देखकर रानी के परिजनों में कोहराम मच गया । दयाराम सिंह ने बताया कि रानी को पिछले पांच वर्षों से दौर पड़ते थे। उसकी काफी इलाज भी कराया गया था। जब रानी शैच के लिये तालाब पर गयी हो गीत , तभी दौरा पड़ जाने से तालाब में गिर गयी होगी । आस-पास किसी व्यक्ति के मौजूद न होने से उसके गिरने का पता नहीं लगा और तालाब में डूबकर उसकी मृत्यु हो गई।
ढोलपुरी में एक युवती की तालाब में डूब कर मृत्यु