होली मिलन वह कवि सम्मेलन का आयोजन।
 

 

मेरठ से आई कवियत्री शुभम त्यागी की  होली व देशभक्ति कविताओं ने सभी का मन मोह लिया।

 

कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथियों के द्वारा कवियत्री शुभम त्यागी को सम्मानित किया गया

 

सियासत/बिजनौर ः शामली सर्वसेवा सम्मान समिति द्वारा पारिवारिक होली मिलन एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं दी गई। वही कवियों ने अपनी विभिन्न विभिन्न कविताओं के माध्यम से होली का पर्व भाईचारे से मनाए जाने का आहवान किया ।

सर्वसेवा सम्मान समिति द्वारा नगर मे स्थित शिव शक्ति वाटिका पर पारिवारिक होली मिलन है कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी विजय कौशिक ,रमेश चंद्र शर्मा, अरविंद दृष्टा, उमाशंकर गर्ग ,वीरेंद्र संगल , सतीश गोयल, राजकुमार तायल ने  संयुक्त रूप से मां सरस्वती चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया । पूर्व चेयरमैन अरविंद संगल ने सभी लोगों को होली की बधाई दी। वही मेरठ से आयी कवियत्री शुभम त्यागी ने होली की बधाई देते  हुए  इसे आपसी सौहार्द भाईचारे से मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार आपसी प्रेम व भाईचारे का त्यौहार और इसे सभी को मिलजुलकर मनाना चाहिए। संस्था अध्यक्ष गिरधारीलाल नारंग ,सचिव मुकेश तायल ने सभी अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया। इसी बीच   कवियत्री शुभम त्यागी पंकज जोशी, विनीत मित्तल चंद्रशेखर मयूर  ने होली व देश भक्ति से संबंधित अपनी कविता सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया । साथ  ही होली मिलन  कार्यक्रम में  फूलों की होली भी खेली गई । इस अवसर पर  कोषाध्यक्ष निखिल जैन,  विक्की जैन, यशस्वी  पवार, जगदीश अरोड़ा , निखिल गोयल ,दीपक संगल,  तरुणा नरूला , नवीन  संगल, दीपक कौशिक,  मास्टर पार्थ, अजय गर्ग ,अनुराग गोयल, आदि मौजूद रहे।

आया रंगों का त्योहार आओ मिलकर खेले होली


मुझे चढ़ने लगा खुमार

आओ मिलकर खेले होली।