चैयरपर्सन सबिया निशात ने मीटिंग मे लिया फैसला।
सियासत/नजीबाबाद ः नगर पालिका परिषद ने करोला वायरस संक्रमण को देखते हुए बाहर से आने वाले वाहनों को नगर में प्रवेश से पूर्व सैनेटाइज करने का निर्णय लिया। नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन सबिया व सफाई निरीक्षक अनिल कुमार की उपस्थिति में पालिका ने करोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए बड़ा फैसला लिया पूर्व चेयरमैन मौज्जम खाँ एडवोकेट की मौजूदगी में बैठक में करोना से पूरी तरह से मुक्त रखने के लिए नगर को 6 सेक्टर में बाटा गया नगर के प्रमुख प्रवेश द्वार से बाहर आने वाली सभी वहांन नगर में तभी प्रवेश कर पाएंगे जब उन्हें नगर पालिका परिषद के कर्मचारी से पूरी तरह सेनेटाइज कर देंगी। चेयरपर्सन सबिया निशात ने बताया कि नगरपालिका के नगर में प्रवेश के 6 प्रमुख रास्तों डबल फाटक गुरुद्वारा तिराहा पुलिस चौकी रामपुरा बासफोडा़न ,संतोषी माता मंदिर द्वारा कोटद्वार रेलवे क्रॉसिंग पर प्रात 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक नगरपालिका की टीम तैनात रहेगी। वाहन नगर में प्रवेश करने से पूर्व अच्छी गुणवत्ता से वाहन को खाली कराकर सेनेटाइजर किया जाएगा। वाहन को अच्छी तरह साफ करने के बाद प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।