नदियों का जलस्तर बढ़ाने और शुद्धीकरण पर दिया जोर
सियासत/मेरठ। नमामि गंगे प्रोजेक्ट को लेकर मंडल के सभी जिलों में अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के लिए बुधवार को जल शक्ति मंत्रालय के सचिव यूपी सिंह मेरठ पहुंचे। यूपी सिंह ने कमिश्नरी सभागार में मेरठ सहित मंडल के सभी जिलों के डीएम और अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक लेते हुए उनसे नदियों और नालों के शुद्धिकरण के लिए उनके विभागों द्वारा की जा रही कार्यवाही को लेकर चर्चा की।
कमिश्नरी सभागार में अधिकारियों की बैठक करते हुए मंत्रालय के सचिव यूपी सिंह ने निर्देश दिए, अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में स्थित औद्योगिक इकाइयों का गंदा पानी ईटीपी से होकर ही नदियों और नालों में गिरे। साथ ही सभी जिलों में लगाए गए एसटीपी प्लांट की निगरानी के लिए एक प्रबंध समिति का गठन भी किया गया। मंत्रालय के सचिव ने तालाबों और झीलों जैसे प्राकृतिक जल संचय के स्थानों को पुनर्जीवित किए जाने के निर्देश दिए। इसी के साथ नदियों का जलस्तर बढ़ाने के लिए वर्षा के पानी का जल संचयन किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान सभी जिलों के अधिकारियों ने मंत्रालय के सचिव को प्रोजेक्टर के माध्यम से अपने जिलों में किए जा रहे जल संरक्षण संबंधी प्रयासों से अवगत कराया। इस दौरान मंत्रालय के सचिव ने सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्र के किसानों को जैविक खेती और कम पानी की खपत वाली फसलों को उगाए जाने के लिए प्रेरित करने की बात कही। जिससे आने वाले समय में नई पीढ़ियों को पानी की किल्लत का सामना ना करना पड़े।