निर्भया न्याय दिवस ।

सियासत/नजीबाबादः भारतीय जनता पाटीँ से महिला प्रकोष्ठक की नगरध्यक्ष तनु गोयल ने काहा कि समय तो बहुत लगा उन दरिंदों को फाँसी देने में लकिन ऊपर वाला भी है कहीं .लकिन ऐसे हत्यारों को अदालत में ना पहुंचाकर सरे आम फाँसी देनी चाहिए कोई वकील नहीं ना अदालत क्या बीती उस माँ पर जो डर कर दर .दर की ठोकरें खाकर कह रही न्याय दिलाओ बेटी को और अपराधी कह रहा नाबालिक हूँ मै ....हमें खुद ही न्याय करना होगा इन दरिंदों का आज भी ये ही लगता था कि फाँसी होगी या नहीं ....जव कोई कांड करें तो कोई सुनवाई नहीं और जव सजा की आवाज हो तो मै नाबालिक ..कि ऐसा कौन सा गुनाह है जिसको माफ़ी ना दी जा सके ऐसा कहकर टालने की कोशिश ...नहीं केवल सजाए मौत।